यह बैच हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए Katara Academy ने ऑनलाइन मोड में लाइव बैच तैयार किया है, जिसमें (Maths, English, Reasoning, G.S, Science & Computer) के अनुभवी अध्यापकों द्वारा अध्यापन कराया जाएगा। SSC परीक्षा के कुछ ऐसे एग्जाम जो 12वीं के तुरंत बाद दिए जा सकते हैं, जैसे कि (CHSL/MTS/GD) और कुछ ऐसे एग्जाम (CGL/CPO) जो ग्रेजुएशन के बाद दिए जा सकते हैं, इन सभी SSC EXAM को ध्यान में रखते हुए कटारा एकेडमी ने "SSC FOUNDATION BATCH" तैयार किया है।
इस बैच का मुख्य उद्देश्य होगा कि छात्रों को 1 साल के अंतर्गत संपूर्ण तरीके से मॉक टेस्ट सहित सिलेबस करा दिया जाएगा, जिससे कि 12वीं के बाद होने वाली परीक्षाओं को आप बिना अधिक समय लगाए पास कर सकेंगे और आप अपने परिवार की आर्थिक मदद कर सकेंगे। साथ-साथ आपकी ग्रेजुएशन भी चलती रहेगी, जैसे ही आपकी ग्रेजुएशन संपूर्ण होती है, उसके तुरंत बाद आपको फिर SSC (CGL/CPO) जैसे एग्जाम देने का मौका मिलेगा और फिर आपका अफसर बनने का सपना साकार हो सकेगा।